राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 9वीं फेर और जनता को इनकी बातों को पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी के डबल इंजन की सारकार… के बयान पर पलटवार करते हुए कहा।
एक समाचार चौनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे है।
उन्हों ने कहा कि नडीए सरकार ने बिहार में विकास और सुशासन के लिए काम किया है। भाजपा नेता ने बिहार के विकास का हवाला देते हुए दावा किया कि जब लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे तो बिहार सरकार का बजट मात्र 23 हजार करोड़ था, जबकि आज एनडीए सरकार में 3 लाख 27 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी का मतलब तेज नहीं है। बिहार के लोगों को 9वीं फेल की बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।