the jharokha news

अपनी ही बेटी से शादी करना चाहता है दुष्‍कर्म का आरोपी पिता

बेगूसराय (बिहार) : पिता की अंगुली पकड़ कर बेटी अपने को सबसे महफूज मानती है, लेकिन जब वही पिता रिश्‍तों को कलंकित करने लगे तो उसे क्‍या कहेंगे। एक ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसरायं में सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी ही एक नाबालिग बेटी को पांच साल तक हवस का शिकार बनाता रहा है। उसका इससे भी घिनौना चेहता तब सामने जब उसने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर अपनी ही बेटी पर शादी दबाव बनाने लगा। हलांकि बरौनी पुलिस ने आरोपी मोहम्‍मद मोफीज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बरौनी पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता ने बताया कि परेशान होकर जब उन्‍होंने इसकी जानकारी अपनी मां को दी तो मां ने विरोध किया। इससे गुस्‍साए उसके पिता ने अपने पत्नी को ही मार डाला। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने आरोपी अपने पिता मोहम्मद मोफिज पर अपने साथ हथियार के बल पर दुष्‍कर्म करने, दो छोटी बहनों के साथ दुष्‍कर्म करने की कोशिश करने और मां की हत्या का आरोप लगाया है।

  एसपी की घुड़की पर थाने में बजी शहनाई

दुबई से वीडियो कॉल कर बेटियों से अश्‍लील हरकतें करता था आरोपी मोफीज

पीड़िता ने बताया कि उसका बाप मोफिज पहले दुबई में रहता था। वहां से वह वीडियो कॉल पर उसके सामने नगां हो गर अश्लील हरकतें करता था। यही नहीं वह बेटियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें भी शेयर करता था। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि घर आने पर उसका बाप उसका यौनशोषण करता था। इसके अलावा मोफिज अपने 14 साल और 12 साल की नाबालिग बेटी को भी कई बार संबंध बनाने के लिए नंगा कर चुका है।

  आज दिनांक 20/8/2020 को ब्‍यौहारी के लोगों ने लिया स्‍वच्‍छता का संकल्‍प, चलाया सफाई अभियान

पत्‍नी ने विरोध किया तो कर दी थी हत्‍या

लड़कियों का कहना है कि उन्‍होंने ने पिता की करतूत मां कैसर को बताया तो मोफिज ने उनकी मां कैसर की भी 2019 में हत्‍या कर दी। बेटियों ने बताया कि मां की मौत के बाद से मोफिज उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। तीन-चार दिन पहले बड़ी मुश्किल से लड़कियों ने अपना दुख नानी को बताई। इसके बाद बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक के मदद से मामला एसपी के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कलयुगी बाप को गिरफ्तार कर विभन्‍न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।








Read Previous

भारत-नेपाल के बीच जल्‍द शुरू होगी रेल सेवा

Read Next

फ्री में गुटखा नहीं दिया तो पान दुकानदार को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published.