the jharokha news

इजराइल की नौसेना में सबसे आधुनिक जंगी जहाज शामिल


आदित्य

ईरान से तनाव के बीच इजरायल ने नौसेना के वीडियो में अपना सबसे आधुनिक भीगी जहाज साथ -6 शामिल कर लिया है। इसके लिए आप एयरपोर्ट पर समारोह हुआ। सूत्रों से पता चला कि जहाज लाल सागर और खाड़ी में तैनात किए जाएंगे। यहां 15 और मिसाइल बोट भी तैनात की जाएंगी। नौसेना को शक है कि ईरान समर्थक ले बांध के हिजबुल्ला गुरिल्ला विद्रोही प्राकृतिक गैस और तेल क्षेत्र में आक्रमण कर सकते है।

  उन्नाव दुष्कर्म कांड के घायल वकील ने दम तोड़ा, crime news in up

सार_6 मैं हाई एंगल रॉकेट पर सोशल हमले की ताकत सारथी में ज्यादा सशक्त इलेक्ट्रॉनिक और आयरन डोम सिस्टम है। इससे यह अन्य इजरायली जहाजों की तुलना में हाई एंगल रॉकेट प्रशिक्षक हमला कर सकता है।

  भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर हथियार की तरह काम करता है रेडियो

हिजबुल्ला गोरिल्ला के पास सबसे शक्तिशाली ईरान निर्मित खलीज फोर्स रॉकेट है। सार 6 मैं गैब्रियल मिसाइल बराक 8 मिसाइल आदि लोड किए जा सकते हैं। इसका वजन 1900 टन लंबाई 90 मीटर और रेंज 4000 किलोमीटर है।








Read Previous

बाराचवर विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ता सावधान, बकाया बील जमा करे,वरना होगी कार्यवाई

Read Next

जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का…

Leave a Reply

Your email address will not be published.