the jharokha news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज वार्ड नं 21 में जिला पंचायत व ग्राम प्रधानी का चुनाव प्रचार जोरो सोर चल रहा है

राजा सिंह की रिपोर्ट  (लखनऊ) : जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र लोधी बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से चुनाव निशान कैची है इनका कहना कि हम पहली बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे कि इस जिला पंचायत के अंतरगत जितना छेत्र आता है उस छेत्र में अभी तक कोई विकास ही नही हुआ है अगर हम जीत कर आते है तो विकास की नदियां बहा देगे अपने छेत्र की जनता की एक आवाज पर उसके बगल में खड़े मिलेंगे उसकी परेशानी मेरी परेशानी होगी

  करीमुद्दीनपुर पुलिस के हाथ लगा थाने का का टॉप टेन अपराधी

मोहनलाल गंज वार्ड नं 21 से धर्मेद्र लोधी का कहना है कि इस लिए लड़ रहे है जिला पंचायत का चुनाव कि इस ग्राम पंचायत छेत्र का विकास करना है धर्मेद्र लोधी अपने जिला पंचायत के चेत्र में कम से कम लोगो के साथ प्रचार कर रहे कोरोना को देखते हुए भीड़ ना लगाने की अपील भी कर रहे है ओटरो से ये भी अपील कर रहे है कि आप ओट उन्ही को करिये जो आपके चेत्र का विकास कर सके और करने के काविल हो अपने जिला पंचायत छेत्र की जानता से धर्मेद्र लोधी ये अपील किया कि अगर हमें जनता चुनती है तो विकास क्या होती है क्या ओ हम दिखाएंगे

  युवक को छ़ेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

 








Read Previous

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोशल डिस्टसिंग की खूब उड़ी धज्जियां

Read Next

गाजीपुर में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, रात9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published.