the jharokha news

कर्ज में डूबे पति के सामने ही पत्‍नी को हवस का शिकार बनाते रहे दरिंदे


झुंझनू (राजस्‍थान) : यहां रिश्‍तों को तार-तार करने वाली यह खबर राजस्‍थान के झुंझनू जिले से सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्‍नी को बेच दिया, जिससे खरीददारों ने पति सामने उसे अपने अपनी हवस का शिकार बनया और पति यह सब देखता रहा।
बताया जा रहा है कि कर्ज में डूबे पति ने कर्ज न चुकापने पर पर अपनी पत्‍नी को कर्ज देने वालों के हाथों सौंप दिया। आरोपी कई तो तक पतिके सामने ही उसका जिस्‍म नोचते रहे। इसके बादकिसी तरह विवाहिता पुलिस के पास पहुंच कर पति और ससुराल वालों सहिब करीब छह से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

यह है मामला


मामले के अनुसार यह घटना करीब चार साल पुरानी बताई जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि अगस्‍त 2016 में एक रात उसका पति जब घर आया तो वह नशे में बुरी तरह धुत था और उसके साथ खादिम नाम का एक व्यक्ति भी था। पति ने बताया कि उसने खादिम से काफी कर्ज ले रखा है और कर्ज न चुका पाने की स्थिति में वह खादिम से अपनी पत्नी का सौदा कर चुका है। इसके बाद खादिम नाम के उस व्यक्ति ने उस रात पति के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया।

  मुरादाबाद में तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म कर छत से नीचे फेंका

इसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म का यह सिलसिला पूरे सप्ताह भर चलता रहा। इस दौरान खादिम के अलावा नसरीन, अब्बास, सलीम और शमीम नाम के व्यक्तियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब ससुराल वालों को अपने साथ बीत रहे दर्दनाक वाकये को बताया तो उन्होंने उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी। इतना ही नहीं ससुराल वालों ने उससे कहा कि अगर वह अपने मायके से 10 लाख रुपये लेकर आए तो उसे छोड़ दिया जाएगा।

  मुंडापांडे में बेटी को छेड़ रही थे शोहदे, मना करने पर पिता की हत्‍या


पीडि़ता ने बताया कि एक सप्ताह तक उससे दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन किसी तरह वह भाग कर पुलिस के पास पहुंची । पीड़िता ने पति, ससुराल वालों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में सामुहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है।








Read Previous

ननिहाल गई बच्ची से दुष्कर्म

Read Next

pakistan crime, पाकिस्‍तान में नपुंसक बनाए जाएंगे दुष्‍कर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published.