the jharokha news

कांग्रेस के इस दिग्‍गज नेता का कोरोना से निधन, सदमे में पार्टी


दिल्‍ली से मिल रही खबरों के मुताबिक कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और संकटमोचक कहे जाने वाले वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया। 71 वर्षीय अहमद पटेल कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। यह जानकारी उनके पुत्र फैसल और पुत्री मुमता ने बुधवार को ट्वीट कर के दी।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पटेल ने बुधवार को तड़की 3:30 बजे अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि अहमद पटेल को करीब एक माह पहले कोरोना हुआ था और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनके अंगों ने एक-एक करके काम करना बंद कर दिया था। अहमद पटेल सोनिया गांधी के विश्‍वासपात्रों में से एक थे और वह उनके राजनीतिक सलाहकार भी थे। पटेल वर्तमान में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे। अहमद पटेल गुजरात से लगातार पांच बार राज्‍य सभा के सांसद थे। इससे पहले वह तीन बार सांसद भी रह चुके थे।

  दिन में धूप ने के लिए तो बड़ा अधिकतम तापमान गर्मी का भी हुआ एहसास

पटेल के निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्‍न दलों के नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है। सोनिया गांधी ने अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि हमने अपना विश्‍वसनीय सहयोगी खो दिया। वे अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी के लिए सर्मिपत रहे। अहमद की जगह कोई और नहीं ले सकता।








Read Previous

pakistan crime, पाकिस्‍तान में नपुंसक बनाए जाएंगे दुष्‍कर्मी

Read Next

विहिप नेता की काट दी चुटिया, अब भागा-भागा फिर रहा है नाई, crime

Leave a Reply

Your email address will not be published.