नई दिल्ली । कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ धरने पर किसान संगठनों का आंदोलन एक बार फिर से जोर पड़ने लगा है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के बाद यह आंदोलन कमजोर पड़ गया था, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैयत के आंसुओं ने इसे दोबारा मजबूत कर दिया है।
दिल्ली के सिंघु बार्डर, टीकरी बार्डर और गाजीपुर बार्डर पर पिछले करीब तीन माह से धरने पर बैठे किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम की घोषणा कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक किसानों का यह चक्का जाम छह फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक जारी रहेगा। ऐसे में परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती है। हलांकि इस चक्का जाम के दौरान किन वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे बेहतर यही होगा कि यदि आप छह फरवरी को कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं या बना चुके हैं उसे पोस्टपोन कर दें।