मनोज दुबे, लुधियाना: कोरोना महामारी (कोविड-19)को लेकर माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देश अनुसार मिशन फ़तेह के तहत अब्दुल ख़ैर की देख रेख में वार्ड न. 28 मेन मार्किट दुर्गा कालोनी ढंडारी में प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहमद गुलाब की अगुवाई में जरूरतमंद लोगो को राशन किट के साथ साथ मास्क भी बाँटा गया ।
इस मौक़े पर विपिन गुप्ता ,साधु यादव ,रमेश सिंह ,अर्जुन कुमार ,बाबु राम यादव ,शाह मोहम्मद,बबलू कुमार ,मो.अज़ीज़,बाबा अलाउद्दीन ने बताया की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाया गया यह मिशन फतेह कोरोना महामारी में बहुत सराहनीय कार्य कर रहे है। वही इलाके के लोगो ने पँजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मंत्री भारत भूषण आशू प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहमद गुलाब को दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहमद गुलाब ने बताया कि जब तक कोरोना महामारी रहेगा तब तक जो गरीब वर्ग के लोग है। उन्हें पँजाब सरकार द्वारा मिशन के तहत उनके घर तक राशन मिलेगा। इसमें कोई भी राजनीतिक नही होगी और नाही कोई पछपात होगा । ओर नाही कोई भेद भाव जो भी उन्हें राशन दिया जाएगा।