शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,,, शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरखरी के कहार परिवार से मामूली से विवाद पर घर में घुस कर महिला सहित परिजनो पर जानलेवा हमला किया गया है। कहार परिवार के तीन सदस्यों के साथ तो हाथ पैर में चोट आई है, वहीं घर की महिला का सर फोड़ दिया गया है। more news
आनन फानन सभी को ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ दिन बाद महिला की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जबलपुर रेफर करने की बात की। घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। english news
यह है मामला : थाना क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर सीधी रोड पर स्थित ग्राम चरखरी के अंजेश कहार गांव की ही दुकान में घर का सामान लेने गया था। वहीं दुकान के पास शराब पी रहे शुभम सिंह बघेल, बलदाऊ सिंह ने गाड़ी में लात मारकर गाली-गलौज किया इनकी शिकायत इन्ही के घर में करने गए अंजेश ने वापस घर आकर अपनी आप बीती घर में बताया ही था कि कुछ घण्टे बाद शुभम सिंह बघेल, बलदाऊ सिंह, विनीत सिंह सहित धर्मेंद्र सिंह ने पत्थर व लाठी-डंडे से अंजेश
कहार, राजेश कहार, ब्रजवासी से जमकर मारपीट की वहीं घर की महिला शाकुन्तल कहार के सर में लाठी से हमला कर सर फोड़ दिया। पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के लगे आरोप: घटना के तुरंत बाद खून से लथपथ महिला सहित
परिजन थाना पहुंचे, जहां मामले की शिकायत कर आरोपियों को पकड़ने की बात की, लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों को पकड़ना तो दूर, पूछताछ तक नहीं कि गई। वहीं फरियादी का परिवार पुलिस प्रशासन की ढील से डरा-सहमा हुआ है। परिजनों का कहना है कि आरोपी गांव घर के आसपास घूमकर दहशत फैला रहे हैं, ऐसे में अगर कोई गंभीर वारदात मेरे परिवार के साथ होती है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
इनका कहना….
मामला दर्ज कर लिया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
अनिल पटेल
थाना प्रभारी, व्यौहारी