लुधियाना : पंजाब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले लुधियाना के ढंडारी खुर्द में कुछ शराबी दोस्तों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद गुनाह छुपाने के लिए आरोपी शव को कमरे में छोड़ बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। यह घटना जिले के ढंडारी खुर्द स्थित ईश्वर कॉलोनी की गली नंबर एक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कॉलोनी के एक बड़े में शराब पी रहे युवकों मे मामूली विवाद होने पर अपने दोस्त की दीवार से पटक कर हत्या कर दी । इस संबंध में थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी मोहम्मद जमील ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारों ने युवक का सिर दीवार से दे मारा था जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के जिले के गांव तनूआ निवासी गिन्नी के रूप हुई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कुछ दिन पहले गिन्नी का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया था । इसके बाद प्रीति अपने दो बच्चों के साथ दूसरे जगह किराए के मकान में रहने लगी थी । जबकि अपने कमरे में अकेला ही रह रहा था। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है । गीन्नी अपने दोस्तों को कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने दोस्तों से भी बात हो गया इसी विवाद में उसके साथ शराब पी रहे दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।