न्यूज डेस्क। यदि आप किसी भी बैंक के खाता धारक हैं या बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे पेंडिंग न रखें। बैंकिंग के काम को फटाफट निपटा लें। क्योंकि अगले साल यानी जनवरी 2021 में सरकार और गैर सरकारी बैंक 14 दिन तक बंद रहेंगे। बतादें कि देशभर के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक राष्ट्रीय छुट्टी और हर महीने के दूसरे और चौथे Saturday को बंद रहते हैं। हलांकि कई राज्यस्तरीय अवकाश भी हैं, जिसमें सरकार और प्राइवेट बैंक दोनों बंद रहते हैं।
आपको बता दे कि आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ तिथियों का जिक्र किया है। जिसमें बताया है कि अगले वर्ष जनवरी में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इनमें से कई छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसी छुट्टियों के बारे में विवरण देखें।
बैंकों में अवकाश की सूचि
1 जनवरी 2021- साल का पहला दिन
3 जनवरी 2021- रिववार साप्ताहिक अवकाश
9 जनवरी 2021- सेकंड Saturday
10 जनवरी 2021- रविवार
17 जनवरी 2021- रविवार
23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार
24 जनवरी 2021- रविवार
26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस
31 जनवरी 2021- रविवार
क्षेत्रीय छुट्टियां:
2 जनवरी 2021- नववर्ष का जश्न
14 जनवरी 2021- मकर संक्रांति, खिचड़ी / पोंगल / माघ संक्रांति
15 जनवरी 2021- तिरुवल्लुवर दिवस / माघ बिहू
16 जनवरी 2021- उझावर थिरुनल
23 जनवरी 2021- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
25 जनवरी 2021- इमोइनू इरतपा