the jharokha news

ट्रेक्टर और स्कार्पियो की हुई आमने सामने जोरदार टक्कर


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) हेतिमपुर के पास ट्रेक्टर व स्कार्पियो के बीच हुई, जोरदार भिड़ंत में तीन लोग बूरी तरह से घायल हो गये।तीनों घायलो को जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को करीब सात बजे बरुईन गांव के एक व्यापारी ट्रेक्टर पर ओवरलोड धान लोड कर मुहम्दाबाद की तरफ जा रहा था।

बड़ेसर जा रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो व धान लदे ट्रेक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई।जहां राहगीरों व आस पास के ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इस हादसे में संजय श्रीवास्तव पुत्र तपेश्वर निवासी टिसौरा,रामअशीष पुत्र रमाशंकर निवासी सिलौंटा चंदौली,बिरजू सिंह निवासी बड़ेसर जमानियां ये तीनो लोग गंभीर रुप से घायल भी हो गये।

  ऑस्ट्रेलिया,भारत:हार्दिक पंड्या, अपनी गेंदबाजी के साथ दीर्घकालिक लक्ष्य को देखते हुए, विश्व कप से पहले संकेत देते हैं Sports

सूचना पर पहुंची चीता पुलिस टीम ने लोगों की सहायता सें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल राजीव कुमार सिंह सड़क पर पड़े धान व दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रेक्टर को जेसीबी से हटवाया।वहीं स्कार्पियो को कोतवाली भेजवाया। इस दुर्घटना के वजह सें जाम की स्थिति बनी रही।

  सोनीपत में निगम चुनाव की गर्माहट, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, जीतेगी युवा सोच

ट्रेक्टर और स्कार्पियो की हुई आमने सामने जोरदार टक्कर








Read Previous

राष्ट्रीय ब्राह्मण द्वारा वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न

Read Next

ट्रेक्टर चोर लगा, पुलिस के हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.