the jharokha news

ढंडारी खुर्द और मंडी गोबिंदगढ़ में सीवरेज जाम से जल्‍द मिलेगी मुक्ति : जेई देविंदर पाल

झरोखा न्‍यूज नेटवर्क, लुधियाना : वार्ड 28 ढंडारी खुर्द के गोबिंदगढ़ इलाके में सीवरेज जाम की समस्या काफी दिनों से आ रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को नगर निगम जोन बी  के ओआरंडम सेल के जेई  देविंदर पाल सिंह ग्रेवाल खुद

इलाके में खड़े होकर सफाई करवाने में जुटे रहे। 

सीवरेज इंचार्ज देविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने बताया की पिछले कई दिनों से गोबिंदगढ़ इलाके की सीवरेज समस्या को लेकर शिकायते आ रही थी। जिसके वजह से गोबिंदगढ़ बलाला कालोंनी, शिव कालोंनी, हाथी कालोंनी का सीवरेज जाम था। अब पांच से दिनों  सीवरेज की सफाई चल रही थी। बहुत जल्द गोबिंगढ़ इलाके के लोगो को सीवरेज जाम से निजात मिलेगा।

  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर केस दर्ज

उन्होंने ये बताया कि  मेन लाइन सफाई करने के बाद सोमवार से ढंडारी खुर्द के ढंडारी गांव,  दशमेश , मार्किट,  रेलवे लाइन, ढंडारी खुर्द, प्रेम नगर गली नंबर  एक से पांच तक, जगदीश कालोंनी, ईस्वर कालोंनी, न्यू दुर्गा कालोंनी, भरगो रोड, गरचा कालोंनी, रेलवे लाइन मेन सड़क  के आस पास जितने भी गलियां है। उन इलाकों में सीवरेज लाइन चेक़ करवाकर दुबारा से सफाई शुरू होगा।

अब नहीं आएगी सीवरेज समस्‍या : पार्षद परमजीत

वार्ड 28 के पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने बताया कि इलाके पांच दिन पहले एसडीओ कमल और जेई के साथ इलाके में जायजा लिया गया था। जिसमे इलाके डिस्पोजल के लिये दुर्गा कालोंनी इलाके के पीपल चौक पर  डिस्पोजल लगवाया जाएगा।

  होटल अशोका को बनाए कोविड हॉस्पिटल

उससे पहले इलाके इलाके में सीवरेज समस्या का जो पानी जमा है उसे सफाई करवाकर इलाके में सुपरसेक्शन दस दिनों के अंदर करवाया जाएगा। उसके बाद न्यू मस्जिद और प्रेम नगर मेन गली में सीवरेज का इस्टीमेट पास हो चुका है उसे पूरा करवाए जाएगा उसके बाद इलाके में सीवरेज जाम से लोगो को निजात मिल पायेगा।








Read Previous

लुधियाना में ज्‍वेलरी की दुकान पर लाखों की लूट

Read Next

भारत-नेपाल के बीच जल्‍द शुरू होगी रेल सेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published.