श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर कोई अपनी शक्तिनुसार दन कर रहा है। गुजरात की एक नई नवेली दुल्हन कन्यादान में मिले एक लाख 51 हजार रुपये श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए दान कर दिया। इस रकम का चेक सौंपते हुए उसने कहा कि जब जब वह भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को देखेगी तो उसे अपनी शादी का दिन याद आएगा। यह सुखद क्षण गुजरात के सूरत का है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूरत में हीरा व्यापारी रमेश भालानी की पुत्री द्ष्टि ज्वेलरी डिजानइर है। दृष्टि की शादी कारोबारी सिद्धार्थ से हुई। बताया जा रहा है कि अपनी शादी के दौरान दृष्टि को उसके जिता के कन्यादान में एक लाख 51 हजार रुपये मिले, जिन्हे दुल्हन ने शादी समारोह के दौरान अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए दान कर दिया।
राम मंदिर के लिए डेढ़ लाख रुपये का चेक देने के बाद दृष्टि ने कहा कि हम सब कई साल से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बातें करते थे। अब वह समय आ गया है, जब भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इसके लिए पिता से मुझे प्रेरणा मिली।
दृष्टि ने कहा कि उसने सोचा भी नहीं था जब वह शादी करेगी तो उसे भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने का मौका मिलेगा। यही नहीं शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने श्री मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी।