
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र तारनपुर गांव में दो मासूमों की मौत से गांव मे सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है,की तारनपुर गांव निवासी श्रवण पाल के दो मासूम दीपांजलि व दिव्यांशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।तो वहीं श्रवण पाल की पत्नी आग से झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती है।
अभी कुछ दिन पहले ही श्रवण अपने मां की तेरहवीं में कोलकाता से वापस आया था। पुलिस ने बताया की बच्चों के गले पर निशाना पाया गया है।जंगीपुर थानाध्यक्ष ने बताया की शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी। थाना प्रभारी ने बताया की झुलसी हुई महिला के दादा इंद्रदेव पाल के तरफ से तहरीर मिला है।तहरीर के आधार पर छानबीन किया जा रहा है।