the jharokha news

नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ने फंदा लगाकर की खुदकुशी राज्यपाल

नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ने फंदा लगाकर की खुदकुशी राज्यपाल

नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने शिमला स्थित अपने आवास में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । अश्विनी कुमार सीबीआई के पूर्व निदेशक व हिमाचल के पूर्व पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। शिमला पुलिस के अनुसार 70  वर्षीय इस आईपीएस अधिकारी का शव उनके घर में फंदे से लटकता पाया गया ।  अश्विनी कुमार ने यह कदम क्यों उठाया इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।  हालांकि उनके पास से मिले सुसाइड नोट से यह बात सामने आई है वह बीमारी से परेशान थे।  पूर्व आईपीएस अधिकारी की खुदकुशी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शिमला के एसीपी मोहित कुमार के नेतृत्व में देर रात तक मामले की जांच करने में जुटी रही।.

  इंडियन ऑयल ने भारत में XP100 100-ऑक्टेन पेट्रोल लॉन्च किया

सुसाइड नोट में लिखा अगली यात्रा पर निकल रहा हूं

बताया जा रहा है कि अश्विनी कुमार के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुके हैं अब अगली यात्रा पर ।  उन्होंने लिखा है कि अब मैं अगली यात्रा पर निकल रहा हूं । हमारी मौत के बाद हमारे दान कर दिए जाएं।

वर्ष 2008 से 2010 तक सीबीआई निदेशक भी रहे अश्विनी कुमार

  मोदी सरकार के इस मंत्री ने दिया इस्‍तीफा, बढ़ी मुश्किलें

70 वर्षीय अश्वनी कुमार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले थे ।  वह वर्ष  2000 से 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी और 2008 से 2010 तक सीआईडी के निदेशक भी रहे ।..3 साल तक सीबीआई के डायरेक्टर पद पर रहे अश्विनी कुमार पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया था ।..अश्विनी कुमार ने 2014 में नागालैंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था । आईपीएस अधिकारी के सुसाइड किए जाने से लोग स्तब्ध हैं








Read Previous

दो मासूमों के मौत से मचा कोहराम, मां भी अस्पताल में

Read Next

पार्षद, निगम व फोकल पॉइंट एसोसिएशन के प्रधान का छूटा पसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published.