लखनऊ : नेपाल सरकार ने ‘अयोध्या धाम’ के निर्माण के लिए करीब सौ बीघा जमीन आवंटित की है। यह जमीन नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रयास से हुआ है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के सोनौली से करीब 125 किमी दूर नेपाल के चितवन जिले की माडी नगर पालिका ने ‘अयोध्या धाम’ के निर्माण के लिए जमीन आवंटित की है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि माडी के मेयर ठाकुर प्रसाद ने बताया कि वर्तमान अयोध्यापुरी पार्क की सौ बीघा जमीन अयोध्यापुरी धाम के निर्माण के लिए दी गई है। मेयर ठाकुर प्रसाद ने बताया कि अयोध्या धाम के निर्माण के लिए योजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओली के निर्देश के अनुसार नगर पालिका अयोध्या धाम के निर्माण के लिए प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बस सरकार की ओर से बजट जारी का इंतजार किया जा रहा है।