प्रदीप दुबे, लुधियाना : वार्ड नं-22-शेरपुर के रंजीत नगर शेरपुर मे सूबे के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर, व उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब की पूरी तरह से सहयोग से रंजीत नगर शेरपुर बबलू अंसारी की देख रेख मे सरकार की ओर से जरुरत मंद करीब सैकड़ो लोगो को राशन का किट मुहैया कराया गया ।
इस मौके पर बबलू अंसारी,बाबा अलाउद्दीन अंसारी,बाबू राम यादव,योगेश सिंह,पप्पू कुमार,व अन्य लोगों की सहयोग से इस दौरान करीब सैकड़ो जरुरत मंद लोगो को राशन का किट मुहैया कराया गया। इस मौके पर सहयोगी बबलू अंसारी ने बताया कि कोई भी कही का व्यक्ति हो जरुरत मंद लोगो को जब तक लॉक डाउन चलता रहेगा तब तक सरकार की ओर से जरुरत मंद लोगो को राशन समय समय पर मिलता रहेगा।
पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेसन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
102
previous post