the jharokha news

पंजाब में योगी की खिलाफत, सड़कों पर उतरा अंबेडकर नवयुवक दल

पंजाब में योगी की खिलाफत, सड़कों पर उतरा अंबेडकर नवयुवक दल

अम्बेडकर नव युवक दल के राष्ट्रीय सुप्रीमो बंसी लाल प्रेमी की अगुवाई में सदस्‍यों ने हाथसर मामले के विरोध में निकाली रोष रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ का मांगा इस्‍तीफा

लुधियाना- अंबेडकर नव युवक दल के सुप्रीमो बंसी लाल प्रेमी की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में सदस्‍यों ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान अंबेडकर नव युवक दल का झंडा, बैनर व पोस्टर लेकर सड़कों पर रोषमार्च निकाला और हाथरस मामले में न्‍याय की मांग की।

  लुधियाना की डाइंग मिल मिल में फटा बायलर, यूपी और बिहार के चार मजदूर झुलसे, दो लापता

दल के राष्‍ट्रीय सुप्रीमो बंसी लाल प्रेमी के नेतृत्‍व में शेरपुर सौ फुटी रोड़ से लेकर मेन मार्किट शेरपुर, शेरपुर फोकल पॉइंट मुख्य मार्ग, पानी टंकी शेरपुर होते हुए सौ फुटी रोड पर पहुंच कर संपन्‍न हुआ।

प्रेमी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने यूपी के हाथरस मे युवती के साथ बदमाशो ने दुर्व्यहार किया। यूपी में कानून व्यवस्था,जंगल राज ,गुंडा गर्दी,का राज्य चल रहा है। योगी आदित्यनाथ मुख्य मंत्री व उनकी जिला- प्रशासन, पुलिस प्रशासन ,खुफिया एजेंसी सभी तरह से फेल दिखाई दे रही है। मोदी सरकार भी गूंगी सरकार बनकर बैठा है।

  Lucknow News: मुख्तार अंसारी के बेटे के तलाश में UP पुलिस का Punjab में छापा, लुधियाना में छिपे होने की आशंका

सुप्रीमो बंसीलाल प्रेमी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व मोदी सरकार से तुरंत इस्तीफा देने की मांग करते हुए अपने सैकड़ो साथियो को साथ लेकर न्याय पाने के लिए भारत सरकार के माननीय महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से न्याय कीगुहार लगाई गई है। योगी आदित्यनाथ व मोदी सरकार को इस्तीफा देने की मांग करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान दल के गुरचरण सिंह पहलवान, सुरजीत सिंह, शिव शंकर, प्रजापति, हरिश्चन्द, जनार्दन, जयभीम कुमार, इन्दल कुमार, राम नयन, विजय कुमार, श्याम कुमार आदि उपस्थित रहे।








Read Previous

जामा मस्जिद में भरा सीवर का पानी, मौलाना के नेतृत्‍व में किया प्रदर्शन

Read Next

रजाई बनाने की फैक्‍ट्री में लगी आग, मजदूर की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.