the jharokha news

प्रेमी के साथ मिल कर पति को आत्‍महत्‍या के लिए किया मजबूर, अब खा रही है जेल की हवा

मेरठ : प्रे‍मी के साथ मिल कर पति को आत्‍म हत्‍या के लिए मजबूर करने वाली पत्‍नी अब जेल की हवा खा रही है। यह मामला मेरठ के थाना क्षेत्र टीपी नगर की है। जांच के बाद मामले का पर्दाफाश होते हुए पुलिस आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले के अनुसार कुछ दिन पहले शहर के मलियाना निवासी शादाब के पड़ोसियों ने उसकी पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी डॉक्टर वसीम को घर में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ दबोच लिया था। चांदनी अपने पति और बच्‍चों को खाने में नींद की गोलियां दे कर उन्‍हें बेहोश करने के बाद पूरी रात अपने प्रेमी वसीम के साथ रंगरलियां मनाती थी। चांदनी के पति शादाब ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्‍नी उसे नामर्द बनाना चाहती थी। शादाब के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से चांदनी और वसीम शादाब पर समझौते का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान हो कर शादाब ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

  डुगडुगी पिटवा प्रशासन ने मुख्तार के करीबी का किया, संपत्ति कुर्क

इस संबंध में एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने बताया कि शादाब की पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी डॉ: वसीम गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत के आदेश पर उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।








Read Previous

तमंचा खरीद प्रेमी से चलावा दी पति पर गोली

Read Next

टीआर मिश्रा बने बॉयलर पंजाब बॉयलर अटेंडेंट्स एसो. के आजीवन सदस्‍य

Leave a Reply

Your email address will not be published.