the jharokha news

प्रेमी-प्रेमिका ने खुद को लगाई आग, मौत

बिहार। बिहार के खड़िया से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है शादी न होने से आहत प्रेमी-प्रेमिका ने आत्मदाह कर खुदकशी कर ली है। यह घटना खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाने के पास की बताई जा रहा है। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना में 20 साल के प्रेमी उत्तम राउत और 17 की उसकी प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी ने खुद पर केरोसीन का तेल डाल कर आग लगा ली, जिससे उन दोनो की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 20 साल का उत्तम 17 साल की लक्ष्मी कुमारी के बालिग होने का इंतजार कर रहा था। इधर, लक्ष्मी के घरवालों ने उसकी अगले माह 16 अप्रैल को कहीं और शादी तय कर दी। इससे आहत हो कर दोनो ने खुद को जिंदा जला लिया।

  ऐसा लगा चस्‍का की एक के बाद एक कर ली कई शादियां, अब खा रहा जेल की हवा







Read Previous

अफीम के साथ जीजा-साला गिरफ्तार, जालंधर के रहने वाले हैं आरोपी

Read Next

बेटे ने की मां की हत्या, पंजाब के लुधियाना का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published.