सिनेमाई दुनिया की होली की जब भी बात होती है आरके स्टूडियो की होली की चर्चा सबसे पहले होती है। हलांकि आरके स्टूडियो की होली प्रसिद्ध शो मैन राज कपूर के निधन के साथ ही आरके स्टूडियो की होली का त्योहार बंद हो चुका है। लेकिन राज कपूर ने निधन के ३२ साल बाद भी वो सितारे आरके स्टूडियो की होली को भूला नहीं पाए हैं। हर साल होली के दिन उन्हें आरके स्टूडियो और राज कूपर याद सालने लगती है। बता दें की राज कपूर ने ६० के दशक में आरके स्टूडियो में दो बड़े त्योहार गणेश पूजा और होली मनाने की परंपरा शुरू की थी जो १९८८ में उनके निधन तक जारी रही।
कहते हैं की होली के दिन आरके स्टूडियो में दो बड़े टैंकों में रंग घोला जाता था। जो भी राजकपूर से मिलने आता था पहले उसके उन रंगों के टैंकों में गोते लगाने होते थे। इसके बाद शुरू होता था नाच गाने और फाग का प्रोग्राम। इस खास कार्यक्रम में कपूर खानदान के अलावा तमाम छोटे बड़े सितारे शामिल होते थे।
उनकी हर एक फिल्म की हीरोइन होली के इस कार्यक्रम शामिल होने पहुंचती थी। इसके अलावा मनोज कुमार, धर्मेन्द्र, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र, दारा सिंह, राकेश रोशन, प्राण, प्रेमनाथ, मिथुन, राजेश खन्ना, अमिताभ, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी, रेखा, श्रीदेवी, जीनत अमान जैसे कलाकार होली का मजा उठा चुके हैं।