शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : व्यवस्थाओं को चुस्त एवं दुरुस्त करने के दिए निर्देशब्यौहारी।जिले के जनपद पंचायत ब्योहारी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी कार्यालय एवं तहसीलदार ब्यौहारी कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम, व्हीसी रूम, कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट, लोक सेवा केंद्र ब्यौहारी, सरवर कक्ष का अवलोकन किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को शुद्ध एवं दुरुस्त करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी श्री प्रमोद कुमार पांडेय को दिए।
एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय परिसर में बनी अभिभाषक कक्ष का निरीक्षण किया तथा एसडीएम ब्यौहारी को निर्देशित किया गया कि अभिभाषक कक्ष व्यवस्थित बनवाने तथा पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी श्री पी.के. पांडेय, उपसंचालक कृषि श्री आर. पी. झारिया, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रेरणा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।