मिर्जापुर : हंसी-मजाक में कुछ ऐसा हुआ की घर में कोहराम मच गया। यह घटना जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर की बताई जा रहा है। यहां दो दोस्त आपस में मजाक कर रहे थे। इसी हंसी मजाक में एक दोस्त की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मैजिक चढ़ने से यह हादसा हुआ।
मामले अनुसार नारायण नाम का एक युवक सड़क किनारे खड़ा था, यहां दो दोस्त आपस में मजाक कर रहे थे। इस दौरान उसने अपने मित्र से कहा कि मैजिक चढ़ा दो। इस बीच अचानक से मैजिक चल पड़ी जिससे जोर का धक्का लगने से नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मैजिक चालक मौके पर मैजिक छोड़ कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक दोनो अच्छे मित्र थे।
बताया जा रहा है नारायण बंबई में रह कर नौकरी करता था जो कोरोना काल में गांव आ गया था। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।