the jharokha news

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राबेन्द्र सिंह बैस महंत ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश  युवा कांग्रेस ने चुनाव आयोग म०प्र० को पत्र लिखकर चुनाव कराने हेतु आग्रह किया है क्योंकि मध्य प्रदेश में (corona virus) कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को (lockdown) लाकडाउन होने का डर सता रहा है जिससे कि हम सब चाहते है कि क्यों न बड़े बडे़ नेताओं कि सभा व रैली करायी जाए जिस प्रकार से बंगाल व अन्य राज्यो मेंं सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए चुनाव का कार्यक्रम हो रहा है और कोरोना वायरस भीड़ देख कर वहाँ से भाग रहा है।

जिससे कि अन्य राज्यों की तरह म०प्र० में भी चुनाव कराया जाए जिससे कोरोना वायरस,शहडोल,रीवा,जबलपुर,भोपाल,इत्यादि जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश से भाग जाए।। नि०- राबेन्द्र सिंह बैस (महंत) “अध्यक्ष” युवा कांग्रेस विधानसभा-ब्यौहारी 083







Read Previous

बेटे के साथ हीरोइन की सप्लाई देने जा रही रिटायर्ड अध्यापिका गिरफ्तार, नशीली गोलियां भी बरामद

Read Next

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कासिमाबाद तहसील इकाई का संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *