the jharokha news

माँ के जन्मदिन पर लगाया कोरोना चेकअप कैम्प


लुधियाना ( रवि जयसवाल)। आज विधानसभा लुधियाना दक्षिणी के अंतर्गत वार्ड नं 31 में लुधियाना यूथ कांग्रेस हल्का दक्षिणी के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गौतम शर्मा की माता श्रीमती नीलम शर्मा व उनकी छोटी बेटी सक्षिता के जन्मदिन के अवसर पर सरकारी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में निःशुल्क कोरोना चेकअप कैम्प का आयोजन कर सैंकड़ो लोगों का चेकअप किया गया व लोगों को कोरोना व मौसमी बीमारियों के लक्षण व उपाय के बारे में जागरूक किया गया। News in hindi

इस कैम्प के मुख्य अतिथि हल्का दक्षिणी से विधायक पद के मजबूत दावेदार सीनियर कांग्रेस नेता श्री विजय अग्निहोत्री गोल्डी जी व अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बैंस जी थे।

  पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा पर दिखे उड़ते हुए ड्रोन, बीएसएफ जवानों की फायरिंग

श्री अग्निहोत्री जी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को अपना कोरोना का चेकअप जरूर करवाना चाहिए ताकि समय रहते इस बीमारी का पता लग सके और बचाव किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा चेकअप करवा कर एक स्वच्छ समाज की नींव रखी जा सकती है। News live

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुरप्रीत सिंह बैंस जी ने कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा विधानसभा क्षेत्र लुधियाना दक्षिणी के सभी 13 वार्डों में बहुत जल्द ही यह कैम्प आयोजित कर सभी हल्का निवासियों का चेकअप करवा कर जो भी जरूरी कदम उठाए जाने वाले हैं उठाए जाएंगे।

  निजी अस्पताल का कंपाउंडर महिला से कर रहा था अश्लील हरकतें, कवरेज करने पहुंचे पत्रकार तो किया धारदार हथियार से वार

इस कैम्प में डॉक्टरों की टीम व आशा वर्करों के इलावा ब्लॉक उपाध्यक्ष गुड्डू जी, सचिव गोलू मिश्रा जी सोशल मीडिया ब्लॉक अध्यक्ष एन्नी झा जी, धीरु प्रताप सिंह जी, संदीप विश्वकर्मा जी, गौरव शर्मा भी मौजूद थे । more news








Read Previous

बिहार के मजदूर की पंजाब में पीट-पीटकर हत्या

Read Next

उत्तर प्रदेश राजद के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी इंद्रजीत यादव का दावा, बिहार में बनेगी राजद की सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.