
मेराज भाई। फोटो सोशल साइट्स
लखनऊ। गाजीपुर जिले के गांव महेंद के हरने मेराज की पिछले दिनों चित्रकूट जेल में हुई हत्या के मामले में बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार का गुर्गा मेराज की हत्या अंशू दीक्षित ने आस्ट्रेलिया मेड पिस्टल से की थी। यह खुलासा पुलिस अधिकारियों ने जांच के दौरान आस्ट्रेलिया मेड बरामद होने के बाद किया है।
https://thejharokha.com
बताया जा रहा है कि इस पिस्टल की मारक क्षमता 50 मीटर है। इसलिए यह घातक पिस्टल सेना और पुलिस के जवानों को दी जाती है। यह पिस्टल आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सरकारी सप्लाई वाला यह हथियार सीतापुर के शूटर अंशु दीक्षित के पास कैसे पहुंची।
Tags: Anurag Dixit shot at Meraj with Australia Made pistol Army possesses this pistol lucknow hindi news uttarpradesh