the jharokha news

विडिओ के आदेश को ठेंगा, पंचायत भवन व सौचालय के निर्माण में घटिया ईट व सामग्री का स्तेमाल करा रहा नसीरपुर गंधपा का प्रधान

विडिओ के आदेश को ठेंगा, पंचायत भवन व सौचालय के निर्माण में घटिया ईट व सामग्री का स्तेमाल करा रहा नसीरपुर गंधपा का प्रधान

video ke aadesh ko thenga, panchaayat bhavan va sauchaalay ke nirmaan mein ghatiya eet va saamagree ka stemaal kara raha naseerapur gandhapa ka pradhaan

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक अंतर्गत नसीरपुर गंधपा में प्रधान द्वारा घटिया ईट व सामग्री से ग्रांम पंचायत व सामुदायिक सौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।ग्रामीण शिवानंद यादव द्वारा शिकायत करने पर जांच करने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी ने घटिया ईंट निकाल मानक के अनुरूप द्वारा कार्य कराने का दो दिन पहले आदेश दिया गया था।वहीं प्रधान जीतेंद्र द्वारा विडिओ के आदेशों को दरकिनार करते हुए, पंचायत भवन व सौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

मानक के अनुरूप नहीं हो रहा कार्य

नसीरपुर गंधपा के ग्रामीण शिवानंद यादव उर्फ दारा ने आरोप लगाया की प्रधान जीतेंद्र यादव पंचायत भवन व सामुदायिक सौचालय बनवाने में घटिया ईट का प्रयोग कर रहे है।
वहीं कुछ और ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया की प्रधान जीतेंद्र यादव मनरेगा के तहत मिट्टी की खुदाई न कराकर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करा कर पंचायत भवन व सौचालय की नीव को भर रहें है।

  संपूर्ण समाधान दिवस, फरियाद सुनाती जनता, सोते रहे अधिकारी

शिवानंद यादव ने बताया की घटिया निर्माण की शिकायत मैने खण्ड विकास अधिकारी से की जिसकी जांच करने विडिओ यहां आये हुए थे ।तत्पश्चात प्रधान जीतेंद्र यादव से कहा की पंचायत भवन का ईट निकाल कर दुसरे ईट से निर्माण कराये। जीसका विडियों भी वायरल हो चुका है।

विडिओ के आदेश को ठेंगा, पंचायत भवन व सौचालय के निर्माण में घटिया ईट व सामग्री का स्तेमाल करा रहा नसीरपुर गंधपा का प्रधान

आदेशों का प्रधान ने उड़ाया धज्जियां

नसीरपुर गंधपा के दबंग ग्रांम प्रधान खण्ड विकाश अधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए पंचायत भवन व सामुदायिक सौचालय का निर्माण कराने में लगा हुआ है।ऐसे ही प्रधान घटिया निर्माण करा कर सरकार को चुना लगाते है व किरकिरी कराते है।

इस संबंध में जब प्रधान का पक्ष जानने के लिए फोन किया तो ग्रांम प्रधान जीतेंद्र यादव फोन नहीं उठाया।वहीं इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी ने बताया की नसीरपुर गंधपा से घटिया निर्माण की शिकायत मिली थी ।

  गाजीपुर ब्लाक बाराचवर माटा में प्रशासन के नियुक्ति में शान्ति पुर्व ढंग से सम्पन्न हुआ हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन

जीसके उपरांत मैने जांच करने मौके पर गया हुआ था।प्रधान से मैने कहा की घटिया ईट निकाल कर दुसरे ईट से निर्माण कराए खण्ड विकास अधिकारी ने बताया की अगर प्रधान घटिया ईट निकाल दुसरे ईट से निर्माण नहीं कराया तो कार्यवाही होगी।

ग्रामीणों से घुस मांगते हुए एक प्रधान का विडियों हुआ था,वायरल

एक दिन पहले ही बाराचवर ब्लाक अंतर्गत ही टोडरपुर गांव के प्रधान मुन्ना राजभर का अपने ग्रामीणों से 15000 हजार का घुस मांगते हुए एक विडियों वायरल हुआ था।जिसमें प्रधान कह रहा है,की अधीकारी भी घुस लेते है। ऐसे ही प्रधान साफसुथरी छबी वाले अधिकारियों को बदनाम कराते है।








Read Previous

COVID-19: ब्रिटेन में अब यूरोप में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या दूसरी है

Read Next

पंचायत चुनाव से पहले जानलें ग्राम प्रधान के कार्य, आएंगे आपके काम

Leave a Reply

Your email address will not be published.