the jharokha news

विधायक तलवाड़ व पार्षद भाटिया ने नं: वार्ड 18 में इंटर लॉकिंग टाइलें लगाने के काम का किया शुभारंभ

  • सैक्टर-39-के-चंडीगढ़ रोड़ के छेत्र मे 65,लाख रुपये की लागत से क्षेत्रीय विधायक -संजय तलवाड़,वार्ड नं-18-के इलाका पार्षद विनीत भाटिया की अगुवाई में इंटर लॉकिंग टाइलों का उद्घाटन किया गया।

    प्रदीप दुबे, लुधियाना
    वार्ड नं-18-सैक्टर-39-चंडीगढ़ रोड के छेत्र मे,65 /-लाख रुपये की लागत से छेत्रीय विधायक-संजय तलवाड़,व वार्ड नं-18- के इलाका पार्षद विनीत भाटिया की अगुवाई में इंटर लॉकिंग टाइलों के कार्य का उद्दघाटन किया गया।
    इस दौरान क्षेत्रीय विधायक -संजय तलवाड़ ने बताया कि यह इंटर लॉकिंग का कार्य 65 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया। इस मौके पर इलाके के लोग भी मौके पर उपस्थित हुए। लोगो को काफी समय से काफी परेशानी हो रही थी। लोगो की समस्या शीघ्र निजात मिलने के बाद इलाके के लोग काफी खुश नजर आते दिखाई दिया।
    क्षेत्रीय विधायक-संजय तलवाड़ व इलाका पार्षद विनीत भाटिया का सराहना करते हुए।धन्यवाद किया।और लोगों को मुँह मीठा कराया गया।इस मौके पर प्रवीन मित्तल,विनोद बांसल, मंजीत चौहान,राजेश गोयल,पिंकी भाटिया,सुरिंदर भाटिया,सुरिंदर बिट्टा, टोनी,जगदीश सिंह, विजय वर्मा,जै प्रीत सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

  Punjab New : दरोगा के तबादले के लिए AAP आप नेता ने मांगी रिश्वत







Read Previous

समाचार मैं लिखता हूं, दिक्कतें परिवार को उठानी पड़ी हैं।

Read Next

शादी का झांसा दे छात्रा को ले उड़े मामा-भांजा

Leave a Reply

Your email address will not be published.