मैनपुरी : शराबी पति से तंग आ कर एक महिला ने उसे ऐसा सजा दी कि वह जीवनभर याद रखेगा। यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी थाना कोतवाली के गांव खदरा का है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में पत्नी अपने शराबी पति को पेड़ से बांध ते दिख रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला जनपद मैनपुरी कोतवाली के कुसमरा के पास गांव खदरा का है । महिला के इस काम में उसका भाई सहयोग दे रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाहिता पहले रस्सी हाथों में ली और पति को पेड़ से बांध दिया। महिला के इस काम सहयोग करता दिख रहा युवक महिला का भाई बताया जा रहा है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर आने बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags: crime news Mainpuri Uttar Pradesh will always remember punishing alcoholic husband tied to tree उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज मैनपुरी शराबी पति को पेड़ से बांध ऐसी सजा दी याद रखेगा हमेशा