the jharokha news

शराबी पति को पेड़ से बांध ऐसी सजा दी याद रखेगा हमेशा

मैनपुरी : शराबी पति से तंग आ कर एक महिला ने उसे ऐसा सजा दी कि वह जीवनभर याद रखेगा। यह मामला उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी थाना कोतवाली के गांव खदरा का है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में पत्‍नी अपने शराबी पति को पेड़ से बांध ते दिख रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला जनपद मैनपुरी कोतवाली के कुसमरा के पास गांव खदरा का है । महिला के इस काम में उसका भाई सहयोग दे रहा है।

  पत्रकार ने किया क्रिकेट मैच का उदघाटन

वायरल हो रही वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाहिता पहले रस्सी हाथों में ली और पति को पेड़ से बांध दिया। महिला के इस काम सहयोग करता दिख रहा युवक महिला का भाई बताया जा रहा है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर आने बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।








Read Previous

टीआर मिश्रा बने बॉयलर पंजाब बॉयलर अटेंडेंट्स एसो. के आजीवन सदस्‍य

Read Next

विशुनपुरा के ग्राम प्रधान पर घोटाले का आरोप, गाजीपुर से आई टीम ने की जांच 

Leave a Reply

Your email address will not be published.