the jharokha news

शेख हसीना ने उठाए कड़े कदम, बांग्‍लादेश में दुष्‍कर्मियों को मौत की सजा

शेख हसीना ने उठाए कड़े कदम, बांग्‍लादेश में दुष्‍कर्मियों को मौत की सजा
शेख हशीना । स्रोत : सोशल साइट्स

बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने बलात्‍कार के मामलों में अब सजा ए मौत का प्रावधान लाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला बांग्‍लादेश में दुष्‍कर्म के खिलाफ गत नौ दिन से जारी जन प्रदर्शनों के कारण लिया है। बांग्‍लादेश सरकार के इस फैसले के लिए महिला एवं बाल उत्पीड़न कानून-2000 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कैबिनेट सेक्रेटरी खांडकर अनवारुल इस्लाम ने बताया कि अभी संसद सत्र नहीं चल रहा है, इसलिए इस प्रावधान को लागू करने के मकसद से राष्ट्रपति अब्दुल हमीद जल्द ही अध्यादेश लाएंगे।

  मूर्ती तोड़ने का विरोध कर रहे भाजपा नेताओं पर केस

उल्‍लेखनीय है कि हाल में बांग्लादेश में दुष्‍कर्म की कई घटनाएं हुईं। उसके बाद देश भर में विरोध भड़क उठा। खास विरोध सिलहट के एमसी कॉलेज की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्‍कर्म के बाद आंदोलन और भड़क गया।  इस घटना के ठीक पहले नोआखाली के बेगमगंज में ऐसी ही वारदात हुई थी। विरोध में जगह- जगह मानव श्रृंखला भी बनाई गई थी।  सोमवार को महिला उत्पीड़न से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन राजधानी ढाका में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बलात्कारियों को सजा-ए-मौत की मांग की गई है। मगर महिला अधिकार कार्यकर्ताओं का एक समूह इससे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि असली समस्या जांच और न्याय प्रक्रिया की दिक्कतें हैं। इसलिए ज्यादा जरूरी यह है कि दुष्‍कर्म के दोषियों के मामलों की जांच और सुनवाई एक से दो माह के भीतर हो।

  गंदगी मुक्‍त व्‍योहारी बनाने का लिया संकल्‍प

 








Read Previous

गन्‍ने की खेती बनाए खुशहाल

Read Next

करोड़पति मालकिन को अपने ही नौकर से हुआ प्‍यार, आगे क्‍या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.