the jharokha news

देश दुनिया

शेरे -ए-नैशनल पैंथर पार्टी पंजाब की अहम बैठक

  • राष्ट्रीय सुप्रीमो ने कहा- नारी शक्ति, युवा पीढ़ी, छात्र संघ, किसान,व गरीब जनता को आगे बढ़ने की जरुरत 

झरोखा न्यूज नेटवर्क, लुधियाना : साहनेवाल के अधीन पड़ते गांव- गोविन्दगढ़ मुख्यालय,शेरे-ए- पंजाब-नैशनल पैंथर पार्टी की एक हंगामी मिटिंग कि गई। इस मिटिंग मे, खासतौर पर पंजाब की जनता मारू नीति के कारण आम जनता शिकार हो रही हैं। सूबे की सरकार कुम्भ करणीय नींद में।
इस दौरान पार्टी सुप्रीमो शर्मा,व महिला प्रधान,रानी शर्मा व यूथ प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि नारी शक्ति, युवा पीढ़ी, छात्र संघ, गरीब जनता व किसान को इस दौरान अब आगे आना होगा।तभी देश,राज्य,जिला व गांव,की सुधार व विकास हो सकता है। इस मौके पर पार्टी में राजेश सिंह,इंदरजीत कौर,व अन्य लोग पार्टी की कार्यशैली को देखते हुए पार्टी से जुड़े। इस दौरान शर्मा ने सभी लोगो को शिरोपा फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए सभी का मुह मीठा करवाये।

बैठक में यह रहे उपस्थित

इस मौके पर कृष्ण लाल शर्मा,रानी शर्मा,नरेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार, पप्पू, श्रवण कुमार, इंदरजीत कौर ,किरन यादव, पूनम सिंह, मीरा देवी, संतोष रानी, शोभा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *