the jharokha news

सरकारी जमीन पर बनी थी जंजीर शाह की मजार, प्रशासन ने किया ध्‍वस्‍त


रामपुर। सरकारी जमीन पर बने जंजीर शाह की मजार को जिला प्रशासन ने ध्‍वस्‍त कर दिया है1 बताया जा रहा है कि यह मजार रियासत कालीन नवाबों के समय से पहले की बताई जा रही है। हलांकि जिला प्रशासन का कहना है कि बाबा जंजीर शाह की यह मजार सरकारी जमीन पर बनी हुई थी ।

जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई सोमवार को तड़के छह बजे की । जब तक लोग सो कर जगते तब तक शहर के किला मोहल्‍ला में बनी बाबा जंजीर शाह की मजार को प्रशासन ने जमीदोज कर दिया था। news

  Pin Up Aviator Start Play Game With Bonus 25,000 INR

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने किले की पूरी नाकाबंदी करके गुपचुप तरीके से यह कार्रवाई की। लोगों का कहन है कि जंजीर शाह बाबा का सिलसिला मौलाना कमालुद्दीन साहब से मिलता। कमालुद्दीन का घर किला परिसर में रियासत कालीन में बना हुआ था जहां अब रामपुर रजा लाइब्रेरी कायम है।

  असली जीत मैड्रिड के नेताओं एटलेटिको को इंगित करने के लिए डर्बी

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार करीब ढाई सौ साल पहले से आबाद है। बाबा जंजीर शाह की मजार पर उर्स होता था और अकीदतमंदो की हमेशा भीड़ रहती । (vidyapandit)








Read Previous

crime, अंबेडकर नगर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सिपाही जख्मी

Read Next

ghazipur, बाराचवर को चाहिए जवाब! पंचायत चुनाव के 65 साल, गांव में खेल स्टेडियम तक नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.