Home उत्तर प्रदेश शादी के तीन माह बाद ही पत्नी प्रेमी संग फुर्र, पति गया था मुंबई कमाने, घर से दो लाख रुपये भी ले गई

शादी के तीन माह बाद ही पत्नी प्रेमी संग फुर्र, पति गया था मुंबई कमाने, घर से दो लाख रुपये भी ले गई

by Jharokha
0 comments
After three months of marriage, the wife eloped with her lover, the husband had gone to Mumbai to earn money, she also took two lakh rupees from home.

Ghazipur News: शादी के एक माह बाद ही पति कमाने मुंबई चला गया, करीब दो माह बाद जब वह लौटा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई। यही नहीं जाते जाते करीब दो लाख रुपये और गहने भी साथ लेती गई। शादी के तीन माह बाद भी प्रेमी संग पत्नी के भागने का यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर गांव का बताया जा रहा है। इस घटना एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें वह अपने प्रेमी के साथा स्कूटी पर बैठ कर जाती हुई दिखाई दे रही है। पति ने यह फुटेज संबंधित थाने की पुलिस को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी की पहचान रिंकू राजभर के रूप में हुई है। जबकि पति से बेवफाई करने वाली पत्नी का नाम गुड़िया बताया जा रहा है।

पुलिस को दी शिकातय में सोनू राजभर निवासी गांव पहलीपुर ने बताया कि उसकी शादी 17 मई को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्बोपुर की रहने वाली गुड़िया राजभर के साथ हुई थी। उसने बताया कि शादी के करीब एक माह बाद ही वह कमाने के लिए मुंबई चला गया। इसके बाद 31 अगस्त को जब वह लौटा तो रात को परिवार के सभी सदस्यों के साथ भोजन करने के बाद वह और उसकी पत्नी गुड़िया दोनों अपने कमरे में सोने चले गए। सोनू ने बताया कि सुबह जब घर वाले पशुओं को चारा डालने के लिए जगे तो देखा कि गुड़िया घर में नहीं थी। सोनू ने संदेह जता कि रात को उसकी पत्नी गुड़िया ने उसके फोन से ही अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया और उसका नंबर डीलिट कर दिया। सोनू बताया कि परिजनों ने जब घर की तलाशी ली तो पता चला कि गहने और रुपये सब गायब हैं और गुड़िया भी नहीं मिल रही है।

सीसीटीवी में जाते हुए दिखी गुड़िया

सोनू ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों ने गांव के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें गुड़िया रिंकू राजभर के साथ उसकी स्कूटी पर जाती हुई दिखाई दी। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles