Ayodhya Railway Station Name Change: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्या नाथ ने अयोध्या रेलवे स्टेशन Ayodhya Railway Station का नाम बदल दिया है। अब यह रेवले स्टेशन अयोध्या जेक्शन नहीं बल्कि, अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। अब आपको रेल का टिकट भी अयोध्या धाम के नाम से मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना है, ऐसे इसके ठीक पहने अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलना बहुत बड़ी बात है। बता दें कि हा लही में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों के सामने अयोध्या जंकशन का नाम बदल कर अयोध्या धाम रखने की इच्छा जताई थी।
इस संबंध में भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी सांझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद किया। बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।