Home उत्तर प्रदेश Azamgarh : ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी रोडवेज की बस, एक यात्री की मौत, 14 जख्मी

Azamgarh : ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी रोडवेज की बस, एक यात्री की मौत, 14 जख्मी

by Jharokha
0 comments
Azamgarh: Roadways bus fell into a ditch after a truck collided, one passenger died, 14 injured

आजमगढ़ : जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव के पास राप्तीनगर डिपो की बस दुर्घना ग्रस्त हो गई। इस हासदे में एक यात्रि मौत और 14 की जख्मी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधरवार देर हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात राप्तीनगर डिपो की बस प्रयागराज से गोरखपुर जा रही थी। इस दौरान जब वह बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव के पास पहुंची ही थी कि ट्रक से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को बरदह सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और फोन कर 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया और घायल यात्रियों को बरदह सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों में एक यात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 14 घायलय यात्रियों के प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी से जौनपुर सदर व जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles