Home खबर जरा हटके Bihar Crime News: असली थाना में नकली पुलिसवाला निपटा रहा काम

Bihar Crime News: असली थाना में नकली पुलिसवाला निपटा रहा काम

by Jharokha
0 comments
Bihar Crime News: Fake policeman is completing his work in real police station

मोतिहारी (Motihari): सचमुच बिहार बदल रहा है। यहां थाना तो असली है पर पुलिस वाले नकली हैं। यह सुनकर आपको हैरानी जरूरी होगी पर है सच। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो खबर चल रही है उसके अनुसार बिहार के जिला मोतिहारी की पुलिस अपने काम का बोझ कम करने और थाने को चलाने के लिए निजी व्यक्ति को रखना पड़ रहा है। यह नहीं निजी व्यक्ति मुंशी की तरह थाने में लिखत पढ़त भी करता है और बकायदा ड्यूटी भी लगता है।

यह मामला जिला मोतिहारी के थाना चकिया का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस थाने में तीन ऐसे लोग काम करते हैं न तो पुलिस कर्मी हैं और ना ही इनका सेलेक्शन संबंधित विभाग ने किया है। मजे की बात तो यह है कि इन तीनों में से एक खुद को थाने का मुंशी भी बताता है। यही नहीं थाने में जो आनलाइन काम होता है उसका लॉगिन और पासवर्ड इन युवकों के पास है, जबकि यह लॉगिन और पासवर्ड थाना प्रभारी के पास होना चाहिए।

बताया जा रहा है कि यह खबर मीडिया में आते ही मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट है कि इस मामले का सदर ए एसपी राज ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस केस की जांच आदेश चकिया डीएसपी को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles