गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर पुल के पास दबंगों ने दिनदहाड़े बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। चतरपुरा दीनापुर निवासी गोलू यादव, पुत्र रमायन यादव, जब 18 मई को दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर से जमनियां जा रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोक लिया।
पीड़ित का कहना है कि नाम न बताने वाले इन हमलावरों ने पहले उसे गालियां दीं और विरोध करने पर लोहे की फाइटर से ताबड़तोड़ हमला कर सिर फोड़ दिया। गोलू यादव खून से लथपथ हो चिल्लाता रहा, लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा। जाते-जाते मोबाइल भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, गोलू के भाई गोविंद यादव को भी बेरहमी से पीटा गया जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं। यह घटना न सिर्फ आमजन में भय पैदा करती है, बल्कि पुलिस व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा करती है। घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर छान बीन में जुट गई है।