the jharokha news

Election 2022: चुनाव के मद्देनजर ढोढहारामपुर में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

Election 2022: रजनीश कुमार मिश्र । रविवार को ढोढहारामपुर गांव में बरेसर पुलिस ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ के साथ एक बैठक की । इस बैठक में मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हो सके।इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर ढोढहारामपुर गांव में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक किया गया था।

  ANM के पांच हजार पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी होगी सेलरी

ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।उन्होंने बताया की ग्रामीणों ने भी पुलिस का हर संभव मदत करने का भरोसा दिलाया है।जिसके लिए मैं ग्रामीणों को ध्न्यवाद देता हु।जनता में लोकप्रिय बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा की थाने क्षेत्र के हर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया जायेगा।वहीं उन्होंने चुनाव में बाधा डालने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है।

  प्रधान दीपक उपाध्याय के मेहनत की बदौलत नलकूप विभाग से मिली मंजूरी, गौर तियरा में लगेगा पानी की टंकी

कहा की अगर चुनाव या चुनाव से पहले कोई भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा।उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।बैठक में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह,बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा, चालक कांस्टेबल सुधीर शुक्ला, कां अतुल यादव समेत सभी ग्रामीण मौजूद रहे।








Read Previous

मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त यह भी पहचान पत्र होंगे मान्य

Read Next

कबूतर जा जा… वाली भाग्यश्री 53 साल की उम्र में भी दिखती हैं जवान