Home उत्तर प्रदेश बाराचवर ब्लाक परिसर में लगा रोजगार मेला 97 अभ्यार्थियों का हुआ चयन

बाराचवर ब्लाक परिसर में लगा रोजगार मेला 97 अभ्यार्थियों का हुआ चयन

by rajnish mishra
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गुरुवार को गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक परिसर में जिला सेवायोजन के तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें 97 अभ्यार्थियों का चयन हुआ । जिसमें मुख्य रूप से प्रतिभागी कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। क्वैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, विजन इण्डिया प्रा.लि., खेतिहर आर्गेनिक, कल्पतरू इंडस्ट्रीज, पीएनबी मेटलाइफ एवं बालकरू इन्टरनेशलन प्रा. लि., प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कन्शट्रक्शन वर्कर, ट्रेनी, मैकेनिक, नेप्स ट्रेनी, आपरेटर, सेल्स मैन, डिलिवरी ब्वॉय आदि पदों पर चयन किया गया। इस मेला में लगभग 290 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 97 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड में चयन किया गया।

सेवायोजन कार्यालय देता है रोजगार का अवसर

मेले में अधिकारियों ने बताया की मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय के तरफ से किया है । सेवायोजन कार्यालय बेरोजगार युवाओं को मेले का आयोजन करा । रोजगार का अवसर प्रदान करता है ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles