Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भभौरा मोड़ पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो कांवड़ियों पर चढ़ गई, जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िये गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर (Ghazipur) के बिहारीगंज सड़क मार्ग पर भभौरा मोड़ के पास रविवार देर रात को हुआ। मृतक कांवड़ियों की पहचान में अमेदा खानपुर निवासी मटरू उर्फ आदित्य (15) पुत्र रवींद्र राजभर और कौशल (15) पुत्र लाल बहादुर के रूप में हुई। ये दोनों किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे। जबकि, घायलों की पहचान अनौनी निवासी साहिल (14) और आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के उधरा शिवका निवासी सुंदर राजभर (16) पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह तेज रफ्तार बोलेरो आजमगढ़ की तरफ से आ रही थी जो सड़क किनारे पैदल चल रहे चार कांवड़ियों को कुचलते हुए निकल गई। कांवड़ियों का यह जत्था कांवड़ लेकर पैदल ही वाराणसी जिले में स्थित कैथी मार्कण्डेय धाम गंगा जल लेने जा रहा था। हादसे के बाद बोलेरो चलक मौके सफरार हो गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।