रजनीश कुमार मिश्र ( बाराचवर गाजीपुर) रविवार को बाराचवर ब्लाक परिसर में चिंतन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्वलित कर कर किया । इस चितंन शिविर आयोजन में भारत सरकार द्वारा चयनित विकास खण्ड बाराचवर के विकास को लेकर चर्चा की गई तो वहीं आयोजन में आये लोगों ने बाराचवर विकास खण्ड के विकास को लेकर अपनी राय दिये। इस दौरान विरेन्द्र सिंह मस्त ने वहां आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा देश गांवों का देश है । गांवों भारत की आत्मा बसती है । उन्होंने कहा की अगर गांवों का विकास होगा तो हमारे देश हिन्दुस्तान का विकास होगा । अपने संबोधन में उन्होंने कहा की गांवों के विकास के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निति नये नियम और योजनाओं को लागू किये जा रहे है । ताकि गांवों का विकास हो सके किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधि , मोटे अनाज तथा किसानों की तमाम समस्याओं पर विरेन्द्र सिंह मस्त ने चर्चा किया ।
उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा बाराचवर ब्लाक में एक हजार पशुपालकों को दो दो गाय खरिदने के बैंक से लोन दिया जा रहा है । उन्होंने कहा की अगर बैंक हिलाहवाली करे तो इसकी सूचना हमे दे। उन्होंने ब्लाक परिसर में ब्लाक सभागर बनाने के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की । खण्ड विकास अधिकारी अरुण वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भारत सरकार द्वारा विकास खण्ड के विकास के लिए जितना योजना आयेगा सभी को लागू किया जायेगा ।
इस दौरान सांसद ने आगनबाड़ी लाभार्थियों का गोंद भराई भी की चितंन शिविर आयोजन में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज , चिकित्सा अधिकारी रजत गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी एजाज अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी नरुद्देश्वर तिवारी अवर, अभियंता जल निगम गणेश शंकर, अमरदीप पांडे, जयप्रकाश आदि ने संबोधित किया इस दौरान कृष्णानंद राय, संपूर्णानंद उपाध्याय, नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह, देव सिंह, शिव प्रकाश राय, कृपा शंकर सिंह, राजेंद्र राय, वीरेंद्र राय, रामाश्रय सिंह, दीपक सिंह, प्रसून सिंह, बिंटू सिंह, आलोक राय, डॉक्टर विजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान वेद यादव, अनिल यादव, राजेश सिंह , दारा सिंह, पृथ्वी सिंह, लालू प्रधान, वासुदेव पांडे, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आनंद सिंह, योगेंद्र पाल, दीपक पासवान, रामप्रवेश, शिवाजी, अलीम, राजेंद्र चौहान, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बृजेंद्र सिंह ने किया तथा संचालन शिवाजी सिंह ने किया।