the jharokha news

उत्तर प्रदेश

Ghazipur News: बिरनो थानाध्यक्ष शैलेष मिश्रा बने करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव को करीमुद्दीनपुर से भेजा गया बिरनो

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुल) कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने हेतुः पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने दो थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र बदलाव किया है । पुलिस अधीक्षक ने बिरनो थानाध्यक्ष रहे शैलेश मिश्रा करीमुद्दीनपुर थाने का प्रभार दिया गया तो वहीं करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष रहे देवेंद्र यादव को बिरनो भेजा गया है । बतादें की अभी दो दिन पहले ही लोकसभा के चुनाव से पहले करीब सत्तर उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ये बदलाव किया गया है ।

बतातें चले की बिरनो थानाध्यक्ष रहे शैलेश मिश्रा व देवेंद्र यादव जनपद के उन चुनिंदा थानाध्यक्षों में गिने जाते है जो अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चर्चित है । इन दोनों थानाध्यक्षों पर जनपद के पुलिस अधिकारी विश्वास करते है । हालांकि बिरनो थानाध्यक्ष रहते शैलेश मिश्रा पर बिरनो क्षेत्र के प्रधानों ने एक ग्रांम प्रधान पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा था । वहीं इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शैलेश मिश्रा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी । वहीं ग्रांम प्रधान द्वारा भी एक ही काम को लेकर बिरनो थानाध्यक्ष रहते शैलेश मिश्रा पर बार बार दबाव बनाया जा रहा था ।