रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।कोरोना महामारी में केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक रासन देने का एलान किया था। लेकिन केन्द्र से लेकर राज्य सरकार के निर्देशों का गाजीपुर के कोटेदार खुल कर धज्जियां उड़ा रहें है।जहां आये दिन ऐसे कोटेदारों के कारनामे सुनने को मिलते है। ताजा मामला गाजीपुर जिले के सादात का है,जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की कोटेदार अंगुठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं दे रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने एट प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी सैदपुर को सौपा ग्रामीणों ने आरोप लगाया की अंगुठा लगाने के बावजुद भी राशन मिल नही रहा है।जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ। जिलापंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह ने बताया की कोटेदार द्वारा अंगुठे लगवाने बावजूद भी ग्रामीणों को राशन दिया नहीं जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश. है।ग्रामीणों ने शिकायती पत्र के माधयम से दोषी कोटेदार पर कार्यवाई करने की मांग की है।इस मौके पर ओमकला,लीला,इमरती,सुमन,कलावती,रामकिशन,रामबृक्ष ,राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहें।