शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : खस्ताहाल सड़क। आजादी मिले 74 बरस गुजर चुके हैं लेकिन आज भी आजाद हिंदुस्तान में कई जगहों पर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं तो कईं सवाल खड़े होते हैं एक तरफ देश में एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं तो दुसरी तरफ ग्रामीण परिवेश में लोग एक पक्की सड़क जैसी सुविधाओं से महरुम रोजाना वरसात में अपनी जान जोखिम में डाल रहे है जिसकी एक बानगी शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी जनपद पंचायत के मगरदहा ग्राम पंचायत के ग्राम धरी नम्बर01 में एक दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला जहा पक्की सड़क नही होने के कारण लोग वरसात में जान जोखिम में डालकर कच्ची सड़क की मिट्टी में आवाजाही के बीच बाइक व साइकल से अपने परिवार सहित हर रोज इस पर गिरते है और अपनी जिंदगी दांव में लगा रहे है। यह जोखिम भरा सफर कोई खुशियन नही बल्कि मजबूरी में कर रहे है इस दौरान कई लोग घटनाओं के शिकार भी हो चुके है बाबजूद इसके बावजूद प्रशासन व जन प्रतिनिधि नजरअंदाज कर इस नजारे को देखते रहते है। जबकि कई बार लोगो ने अपनी आवाज बुलंद कर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से इस समस्या से इजात पाने के लिए पक्की सड़क की मांग कर चुके है।
शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी ब्लाक के ग्राम पंचायत मगरदहा के ग्राम धरी नंबर 01 की कच्ची रोड की इस तस्वीर को देखकर आपका कलेजा भी जोर जोर से धड़कने लगेगा,हम ऐसा इसलिए कह रहे कि यहां का नजारा ही कुछ ऐसा है ब्यौहारी के ग्राम पंचायत मगरदहा के ग्राम धरी नंबर 01 में लगभग एक किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क पक्की नही होने से लगभग दो से ढ़ाई हजार ग्रामीण वरसात में रोजाना जान हथेली में लेकर जान जोखिम में डालकर कई दसको से अपने निजी वाहन बाइक व साइकिल से या फिर पैदल भी सही ढंग से नही चल पाते है।
आलम यह है ग्राम पंचायत मगरदहा के ग्राम धरी नंबर 01 रामजी द्विवेदी के घर से भूसी नाला तक की एक किलोमीटर की कच्ची सड़क लगभग जब से देश आजाद हुआ है तब से ये रोड एक भी बार नही बनी है एक बार आज से 20 साल पहले सिर्फ एक बार मुरुमिकरण व गिट्टी पड़ी थी उसके बाद से आज तक इस रोड को बनाने में ध्यान नही दिया गया जब कि वर्तमान में ग्राम पंचायत के खाते में लगभग 56-57 लाख रुपए पड़े हुए है जिसमें से एक रुपये का काम नही कराया जा रहा है इस संबंध में हम ग्रामवासी जनपद पंचायत सीईओ ब्यौहारी, एसडीएम ब्यौहारी के साथ ही ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारियों को भी जानकारी दे दिए है जब उसके बाद भी नही सुना गया तो जिला में जाकर कलेक्टर,कमिश्नर जिला पंचायत सीईओ महोदय को हमने एक ज्ञापन दिया है जिसमे हमने इस रोड को बनाने हेतु डिमांड की है और उसमें हमने यह भी लिखा है कि यदि यह रोड 2 सितंबर तक नही बनाई जाती तो हम इसके पश्चात जनपद पंचायत ब्यौहारी का घेराव करेगे,यह रोड एक किलोमीटर की है जिसमें दो से ढाई हजार लोग यहाँ पर निवास कर रहे है मरने के बाद लोगो को नर्क मिलता है लेकिन यहाँ हम लोगो को जीवित ही नर्क में है देश आजाद हुए काफी समय हो गया लेकिन हम लोगो को वही गुलामी आज भी है रोड बनाने हेतु जिम्मेदार लोगों से सम्पर्क करने पर ये लोग बोलते है कि बनाएंगे बनाएंगे जब कि यह रोड लगभग 3 से 4 साल पहले से मंजूर पड़ी है और इसकी राशि भी कुछ निकाल ली गयी है और सरपंच सचिव द्वारा इसमे काम नही लगाया जा रहा है और यदि 2 सितंबर तक हम लोगो की बात नही मानी जाती है जिसमें हम लोगो ने कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा है तो हम लोग 02 सितम्बर को जनपद पंचायत ब्यौहारी का घेराव करेगें और फिर भी बात नही मानी जाती तो हमलोग अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेगे जब तक हमारी बात नही मान ली जाएगी।
जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम धरी नंबर 01क्षेत्र के लोगो का रामजी द्विवेदी के घर से भूसी नाला तक की पक्की सड़क निर्माण के लिए कई बार सीएम हेल्प लाइन,सांसद, विधायक,जनपद पंचायत सीईओ,जिला प्रशासन से मांग कर चुके है कई आवेदन दे चुके है लेकिन इनकी आज तक कोई नही सुना,लेकिन इस बार ग्रामवासियों द्वारा यह बताया गया कि इस बार हमने ब्यौहारी एसडीएम, ब्यौहारी जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों के साथ ही जिले में कमिश्नर,कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ महोदय को लिखित ज्ञापन देकर पक्की सड़क की माग की है और यदि 2 सितंबर तक इसमे कोई निराकरण नही होता तो हम सभी ग्रामवासी 2 सितंबर को ब्यौहारी जनपद के घेराव करेगे और जब तक हमारी बात नही मानी जाती तब तक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगें वही इस मामले में जिला प्रशांसन कुछ भी कहने से मना कर रहा है।