रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की पुरी तैयारी हो चुकी है ।सतहवा बांग में नमाजें जनाजा पढ़ी जा रही है । बताया जा रहा है की नमाज के बाद मुख्तार अंसारी का जनाजा निकाला गया परिवार के लोगों को कब्रिस्तान में एंट्री कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार के परिवार वालों को ही जाने की पुलिस ने अनुमति दी है । इस दौरान पुरे मुहम्मदाबाद में करीब पांच हजार फोर्स तैनात कर दिया गया है । अब से पांच मिनट में नमाज समाप्त हो जायेगी । उसके बाद मुख्तार को कालीबाग कब्रिस्तान म़े ले जाया जायेगा ।
माफिया कहने पर मिडिया को लोगों ने भगाया
मुख्तार अंसारी के जनाजे को कवरेज करने गये मिडिया कर्मचारियों द्वारा मुख्तार अंसारी को माफिया कहने पर वहां मौजूद लोगों ने दौड़ा लिया । बतादें की मोहम्मदाबाद में पीएसी के दस बटालियन पांच हजार पुलिस बल आईएस आईपीएस तमाम बड़े अधिकारियों की तैनाती की गई है ।
लाइब कब क्या हुआ
सुबह 10:38 बजे जनाजा कब्रिस्तान की ओर चल रहा
सुबह 10:38 बजे जनाजे अंतिम चरण में
सुबह 10:38 बजे सपा विधायक विरेंद्र सिंह जनाजे में पहुंचे
सुबह 10:38 बजे कब्रिस्तान के बाहर भारी भीड़
सुबह 10:38 बजे लोगों को कालीबाग के बाहर रोका
सुबह 10:38 बजे थोड़ी देर में मुख्तार अंसारी होगा सुपूर्दे ए खाक
सुबह 10:38 बजे लोग पार्थिव शरीर को छूना चा रहे है
सुबह 10:38 बजे दोड़ी देर के लिए जनाजा रुका
सुबह 10:38 बजे जनाजे में लग रहे नारे
सुबह 10:38 बजे मुख्तार अंसारी अपने अंतिम यात्रा पल
सुबह 10:38 बजे लोगों को कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं
सुबह 10:38 बजे कालीबाग मुख्तार का पुस्तैनी कब्र
सुबह 10:38 बजे भीड़ इतनी की पैर रखने की जगह नहीं
सुबह 10:38 बजे बड़े नेता नहीं पहुंचे जनाजे में
सुबह 10:38 बजे भीड़ के वजह से पार्थिव शरीर अंदर नहीं जा पा रहा है
सुबह 10:38 बजे अब पार्थिव शरीर कब्रिस्तान के अंदर पहुंची
सुबह 10:38 बजे भगदड़ वाली स्थिति थोड़ी देर के लिए बनी अब शांति है
सुबह 10:38 बजे मुख्तार अंसारी जिंदाबाद के नारे लग रहे है
सुबह 10:38 बजे पार्थिव शरीर कब्रिस्तान के अंदर पहुंची थोड़ी देर सुपूर्दे खाक होगे मुख्तार
सुबह 10:38 बजे कब्रिस्तान के मुख्य दरवाजे पर पुलिस बढाई गई परिवार के लोग कब्रिस्तान के अंदर पहुंचे
सुबह 10:38 बजे पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी भीड़ अब तक पुलिस कंट्रोल में भीड़ आखिरी क्रिया पूरी की जा रही है । थोड़ी देर में दफनाया जाएगा।