
लखनऊ : लखनऊ मे जिस्म बाजार का धंधा चरम पर है। वहीं आज हम बात कर रहे थाना नाका क्षेत्र की जहाँ पर लगभग 35 वर्षों से चल रहे जिस्म बाजार का धंधा जिसको लेकर कुछ पत्रकरो द्वारा चलाई गई थी खबर। खबर चलने पर अधिकारियों ने लिया था संज्ञान । आपको बता दें कि पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोमेन वर्मा , अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा , एसीपी कैसरबाग पवन गौतम के निर्देशों पर इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नाका पुलिस द्वारा लगातार चलाया गया था सघन चेकिंग अभियान।
इसी अभियान के चलते 27 नवम्बर को जिस्म व्यापार का धंधा करने वाली पांच महिलाओं को चारबाग चौकी प्रभारी विनय कुमार मिश्रा , म0का0 पूनम गौड़ और उनकी टीम ने पकड़ कर भेजा था जेल। आपकों बता दें कि उसी अभियान के चलते दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता ने सचाई जानने के लिए रात को स्टिंग किया तो पता चला कि जिस्म बाजार विलुप्त होता दिखाई दिया। आपको बता दें कि लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर के आदेशानुसार काम कर रही नाका पुलिस टीम ने जिस्म व्यापार का धंधा करने वाली महिलाएं चारबाग क्षेत्र कर रही है पलायन। रातों दिन नाका पुलिस लगातार गस्त करते दिखाई दे रही है।