Home उत्तर प्रदेश रामाश्रय के हत्यारोपी जल्द होंगे गिरफ्तार मुख्य आरोपी का हो चुका है हाफ एनकाउंटर

रामाश्रय के हत्यारोपी जल्द होंगे गिरफ्तार मुख्य आरोपी का हो चुका है हाफ एनकाउंटर

by rajnish mishra
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत गंधपा गांव में होली के दिन हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । जिसमें सभी नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । इस घटना के सभी आरोपी उसी दिन से फरार चल रहे हैं । जब इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस घटना के सभी नामजद राजा बाबू पुत्र कमलेश, अमरजीत पुत्र रामबली, पवनविंद पुत्र सुरेन्द्र विंद डब्लू बिंद पुत्र सिगुरत रोहित सिगुरत, उमेश बिंद पुत्र बसंत रोहित बिंद पुत्र हरेंद्र के गिरफ्तारी की जा रही है । उन्होंने बताया की इस घटना के मुख्य आरोपी महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ जो की एक गैंगस्टर भी है ।

उसके उपर ढेर सारे मुकदमे भी दर्ज । जिसका बुधवार रात्रि को हाफ एनकाउंटर भी किया गया है । थाना प्रभारी ने बताया की महावीर यादव कामूपुर के अंडरपास होते हुए बाराचवर से जहूराबाद की तरफ भाग रहा था तभी बरेसर पुलिस को देख मांटा की तरफ भागते वक्त गिर पड़ा जब इसको आत्मसमर्पण के लिए कहां गया तो इसने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी ।। पुलिस ने बताया की महावीर यादव रामाश्रय यादव के हत्या में शामिल था । इसी ने लोहे के राड से कई वार सर पर किया था ।

होली के दिन हुआ था हमला

बता दें की चौदह मार्च होली के दिन ही कुछ लोगों ने लोहे के राड से वार कर रामाश्रय यादव को बुरी तरह से घायल कर दिया था । रामाश्रय यादव का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी । शुक्रवार को जब मिडिया की टीम रामाश्रय के घर पहुंची तो मृतक रामाश्रय के पिता तेज बहादुर यादव ने रोते हुए बताया की होली के दिन रामाश्रय अपनी पत्नी से कह कर गया की पानी भर दो हम नहायेंगे तभी इतना कहकर वो दुसरे मोहल्ले में चला गया । जहां पहले से ही दो पक्षों नन्दु गौड़ व हरेंद्र बिंद सिगुरत बिंद के बीच हाथापाई हो रही थी ।

रामाश्रय उस मोहल्ले से जैसे ही अपने घर के तरफ चला तो पिछे से महावीर यादव जो की एक गैंगस्टर भी है इसके उपर गौ कशी से लेकर छिनैती तक के मुकदमे दर्ज हैं अपने साथियों के साथ मिलकर रामाश्रय के सर पर हमला कर दिया । रामाश्रय घायल अवस्था में वहीं खेत के बीच गिर पड़ा उसके उपरांत भी महावीर यादव अपने गैंग के लोगों के साथ मारता रहा । जब लगा की रामाश्रय की मौत हो गई है तब वो और उसके साथी घटना स्थल से फरार हो गए। बहरहाल मुख्य आरोपी महावीर यादव पुलिस की पकड़ में जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पुलिस सलाखों के भीतर भेज देगी ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles