Sarkari Naukri : अगर आप सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं और योग्यता रखते हैं तो तैयार हो जाएं। क्योंकि बिहार Bihar के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती निकली है।
बिहार के स्टेट हेल्थ सोसाइटी की द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार के स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 रिक्त पदों पर पर आवेदन मांगे गए है। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर हो रही। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन स्टेट हेल्थ सोसाइटी की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 एक अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।
कितनी होगी सैलरी
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद व्यक्ति को
40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
शैक्षिक योग्यता
महिला-पुरुष अभ्यर्थी के लिए बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री के साथ सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ का छह महीने का कोर्स भी किया होना चाहिए। अगर इसमें दक्ष हैं तो ही आवेदन करें।
आवेदक की आयु सीमा
सामान्य और EWS श्रेणी के पुरुष के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल
अनारक्षित और EWS श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल
बीसी एवं ईबीसी श्रेणी के महिला व पुरुष के लिए 45 साल
एससी और एसटी श्रेणी के महिला व पुरुष- 47 साल होनी चाहिए
जबकि न्यूनतक आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है।
दिव्यांग अभ्यार्थियों को उम्र में 10 साल की छूट मिलेगी