रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से बाराचवर चौराहे पर निपुण भारत मिशन के तहत एक नुक्कड़ नाटक कराया गया । जिसका मकसद प्राईमरी विद्यालयों में लोग बच्चों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा कराएं । इस संबंध मे एआरपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर के तरफ से निपुण भारत मिशन के तरफ से नुक्कड़ नाटक कराया गया था । उन्होंने कहां की उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों के खाते में जो बारह सौ रुपये हर साल भेजा जाता है ।
उस पैसे का लोग बच्चों के ड्रेस जूता में ही खर्च करे नाकी किसी और काम में उन्होंने कहा की लोग अपने बच्चों का प्राइमरी स्कूलों में आधिक से अधिक नाम दर्ज कराये ताकि बच्चों का भविष्य सुधर सके । वहीं प्रसून सिंह ने कहा की प्राइमरी स्कूलों में अब अच्छी पढ़ाई की जा रही है । उत्तर प्रदेश सरकार प्राइमरी स्कूलों को अब इंग्लिश मीडियम के तर्ज पर बना रही है । नुक्कड़ नाटक के इस मौके पर एआरपी सुधीर सिंह, प्रसून सिंह, फैजान अंसारी अनिल यादव , पत्रकार यशवंत सिंह , बाराचवर प्राइमरी स्कूल प्रथम से गायत्री यादव , रमेश यादव , अखिलेश सिंह आदि अध्यापक मौजूद थे ।